एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को घूमने का काफी शौक आइ दिन एक्ट्रेस अपनी वेकेशन और नई लोकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पूजा ने एक लम्बी छुट्टी के दौरान 3 महाद्वीपों और 4 शहरों में अपना वेकेशन एन्जॉय किया. आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ पोस्ट पर.
ऑक्सफोर्ड
इस तस्वीर में पूजा सफेर रंग की फ्रॉक पहने ऑक्सफोर्ड के बाहर पोज़ देती नजर आ रहीं है. उन्होंने मैचिंग स्नीकर्स और सनग्लासेस भी लगाए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'क्या मैं अब कह सकती हूं कि मैं ऑक्सफोर्ड गई थी?'.
न्यूयॉर्क
पूजा हाल ही में अपने दोस्तों संग न्यूयॉर्क वेकेशन मनाने पहुंची थी जहां वो काफी एन्जॉय करती नजर आई. एक्ट्रेस एक फेरिस व्हील झूले के पास खड़ी पोज़ दे रहीं है. तस्वीर में एक्ट्रेस वाइट शॉर्ट्स के साथ एक वाइट क्रॉप टॉप कैरी किए हुए दिखाई दे रही हैं. पूजा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'चलो एडवेंचर शुरू करें'.
ऑस्ट्रिया
हालांकि यह तस्वीर साल 2021 की हैं जहां पूजा ऑस्ट्रिया में क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंची थी. एक तस्वीर में पूजा को क्रिसमस ट्री पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैमरे में अपनी प्यारी सी स्माइल दे रहीं हैं. ब्राउन कलर के ओवरकोट और डेनिम में एक्ट्रेस बेहद सुन्दर लग रहीं हैं.
बैंकॉक
पूजा ने ग्लूस्टरशायर में फलों के बागान की एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस स्ट्रॉबेरी और ब्लैककरंट तोड़ती नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, 'यहां आपके लिए एक हैप्पी फ्रूट पिकर है'. इस जुलाई के वेकेशन में पूजा फ्लोरल मिडी में नजर आ रहीं हैं.
रहस्यों से भरा स्टोनहेंज
लगभग 5,000 साल पुराने हिस्टोरिकल प्लेस 'स्टोनहेंज' में पूजा यात्रा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने वहां की तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पीछे खड़े स्टोन की तरह पोज़ दे रहीं हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन लिखा, 'द स्टोनहेंज'.
ये भी देखें : Puri Jagannadh ने 'Liger' को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- फिल्म के लिए अनन्या नही थीं पहली च्वॉइस