Poonam Pandey Passed Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय का निधन हो गया है. महज 32 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थी. पूनम पांडे से जुड़ी खबर उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. ये पोस्ट देख कर लोग हैरत में हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
'लॉकअप' (Lock Upp) में नजर आ चुकीं पूनम पांडे (Poonam Pandey) के मैनेजर ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'आज बेहद मुश्किल और दुखद खबर सामने आई है. हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के चलते खो दिया है. उनके साथ जो भी रहा, सभी को खूब प्यार मिला. दुख की इस घड़ी में हम चाहते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.' इस पोस्ट पर अब पूनम के फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पूनम का पार्थिव शरीर उनके होमटाउन उत्तर प्रदेश में है. वहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा. बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वालीं पूनम ने साल 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
ये भी देखें : The Crew: इस दिन दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म 'द क्रू', सामने आया फिल्म का पहला टीजर वीडियो
सरकार का सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण बढ़ाने पर जोर
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी) को अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने पर ध्यान दिया. इस बजट में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसके तहत 9-14 साल की लड़कियों का टीकाकरण करके कैंसर के जोखिमों को कम करने पर ध्यान दिया जाएगा.