एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शनिवार को अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया जिसमें अक्षय और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं.
पोस्टर को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'बड़े पर्दे पर अपनी पसंदीदा चीज करने के लिए वापस - एक्शन #BadeMianChoteMiyan' 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा टीजर!.' अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता 24 जनवरी को फिल्म का आधिकारिक टीज़र जारी करेंगे.
पोस्टर देखने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है. फैंस को टाइगर और अक्षय की जोड़ी पसंद आ रही है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'हमारा हीरो अपने पसंदीदा एक्शन अवतार में वापस आ गया है.' दूसरे ने लिखा, 'शानदार बड़े मिया छोटे मियां.'
बता दें, 'यह फिल्म ईद 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात में अनदेखी और विदेशी स्थानों पर की गई है.
ये भी देखें - Kangana Ranaut अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति से हुई प्रभावित, कहा-मेरी कल्पना सच हुई