साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म एनटीआर 30 का नाम बदलकर 'देवरा' कर दिया गया है और इसका दमदार पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. ये पोस्टर Jr NTR के 40वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले आया है. पोस्टर आते ही फैंस एक बार फिर एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म में Jr NTR के साथ जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं.
रिलीज किए गए पोस्टर में Jr NTR अपने खून से लथपथ हाथ में कुल्हाड़ी लिए समुंद्र के किनारे चट्टानों पर खड़े नजर आ रहे हैं और चारों ओर लाशें पड़ी हुई है. फिल्म से जान्हवी कपूर का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया था. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने अपना साउथ डेब्यू किया है. फिल्म के टाइटल 'देवरा' का मतलब भगवान होता है. 'देवरा' 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े के पास है मुंबई में 4 फ्लैट, महंगी घड़ियां और विदेश यात्रा...