करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)'जाने जान' (Jaane Jaan) के बाद एक और मर्डर मिस्ट्री के साथ आ रही है. हंसल मेहता (Hansal Mehta) की 'द बकिंघम मर्डर्स' (The Buckingham Murders) का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. जिसमें करीना नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है. करीना ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि 'The Buckingham Murders' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है.' फिल्म ने अपने दिलचस्प पोस्टर से एक्ससाइटमेंट का माहौल बना दिया है, जो इसकी गहरी और रोमांच से भरी दुनिया की झलक देता है.
ऐसे में दर्शक इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर और करीना कपूर खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखें - 'Bigg Boss' Ott 3 से बाहर हुए Neeraj Goyat ने एलिमिनेशन को बताया प्रीप्लान, इस कंटेस्टेंट को बताया फेक