'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) के असफल होने का साइड इफेक्ट प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की इस फिल्म पर साफ नजर आ रहा है. उनकी नई फिल्म डेढ़ बीघा जमीनका पोस्टर सामने आ गया है. साथ ही ये फिल्म बड़े पर्दे के बजाय सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ खुशाली कुमार भी लीड रोल में दिखेंगी.
पुलकित के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी.हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.
इस फिल्म का निर्माण शैलेश आर सिंह, सुनील जैन और हितेश ठक्कर ने किया है. इस फिल्म में आम इंसान को अपने हक के लिए खास लड़ाई लड़ते दिखाने की मेकर्स ने कोशिश की है. इससे पहले पुलकित बोसः डेड ऑर अलाइव का निर्देशन कर चुके हैं.
प्रतीक को पिछली बार दो और दो प्यार में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ इलियाना डिक्रूज और विद्या बालन नजर आई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल चार करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
ये भी देखें: Cannes 2024: कान्स में Naseeruddin Shah ने किया डेब्यू, इस फिल्म को किया रिप्रेजेंट