साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' का फैंस बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब हाल के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, जो कि अब सितंबर से आगे बढ़ाकर दिसंबर कर दी गई है. वहीं फिल्म की कमाई को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है. 'सालार' के ओटीटी राइट्स भारी भरकम रकम में बेच दिए गए हैं.
ओटीटी स्ट्रीम अपडेट के मुताबिक 'सालार' के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है जिसे 75 करोड़ में बेचा गया था. हालांकि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.
प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक साथ पहली बार एक्शन ड्रामा फिल्म 'सालार- पार्ट वन: सीजफायर' के लिए कोलैबोरेट किया है. ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जानी थी लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक आगे बढ़ाया जा सकता है. वहीं फ़िल्म का ट्रेलर अगस्त में रिलीज़ होना था.
बता दें कि प्रभास की अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी भी लीड रोल में हैं. फिल्म अगर यह इस साल दिसंबर में आती है, तो इसे रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' दोनों से कंप्टीशन करना पड़ेगा. वहीं शाहरुख खान की 'डंकी' भी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की 'Jawan' ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन तोड़ डाले कमाई के कई रिकॉर्ड, हिल गई बॉक्स ऑफिस