साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को अगले साल यानी 2024 में 12 जनवरी को रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा गया है.
दरअसल, एक सूत्र ने दावा किया है कि मेकर्स बिग बी पर दबाव नहीं डालना चाहते हैं और उन्हें ठीक होने के लिए हर समय देना चाहते हैं. यही वजह है कि फिल्म को अब जनवरी 2024 में रिलीज नहीं किया जाएगा. बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में महानायक ने दावा किया था कि उनकी एक पसली टूट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हो चुकी है. इससे पहले 'Project K' के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था.
ये भी देखिए: The Kerala Story box office collection Day 5: हाफ सेंचुरी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म की बल्ले- बल्ले