Prabhas and Kriti Sanon to get engaged in Maldives?: फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में कृति सेनन और प्रभास अगले हॉट कपल बन गए हैं. कुछ दिनों से अफवाह है कि मोस्ट एलिजिबल बैचलर, प्रभास कथित तौर पर बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन के साथ सगाई करने के लिए तैयार हैं. अब खबर आ रही है कि प्रभास की टीम ने कथित तौर पर सगाई की अफवाहों को खारिज कर दिया है.
ETimes के मुताबिक प्रभास की टीम के एक करीबी सहयोगी ने कथित तौर पर सगाई की अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने ने कहा, 'प्रभास और कृति सिर्फ दोस्त हैं. उनकी सगाई की खबरें सच नहीं हैं.' प्रभास और कृति सनोन की डेटिंग की अफवाहें उनकी आगामी फिल्म आदिपुरुष के टीज़र लॉन्च से शुरू हुईं थी. हालांकि दोनों ने रिश्ते की अफवाहों का खारिज कर दिया था.
दरअसल हाल ही में फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्वीट कर बताया कि 'कृति सेनॉन और प्रभास अगले सप्ताह मालदीव में सगाई करने वाले है. उन दोनों के लिए काफी खुश हूं.'
ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनॉन काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास राम का रोल और कृति सेनन जानकी का रोल कर रही हैं. वहीं, फिल्म 'आदिपुरुष' में सनी सिंह लक्ष्मण का रोल और सैफ अली खान रावण का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding: वायरल हुआ कपल की शादी का कार्ड, कालीरे में दिखा डॉग फेस