प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह (Sunny Singh) स्टारर फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) की महाशिवरात्री के मौके पर रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. प्रभास ने पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस फिल्म को 3D में रिलीज किया जाएगा. पहले फिल्म को इस साल 11 अगस्त को रिलीज करने का प्लान था.
ये भी देखें:Shahid Kapoor ने खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट, खरीदी इतने करोड़ की लक्जरी कार
'आदिपुरुष' पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है और ओम राउत उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जो अपनी फिल्म में बेहद परफेक्शन से काम करते हैं. पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है. फिल्म के जरिए पहली बार सैफ और प्रभास साथ में काम कर रहे हैं. अब क्योंकि फिल्म रामायण पर आधारित है तो मेकर्स दर्शकों को कुछ नया और अलग दिखाने वाले हैं.