सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के डेटिंग की अफवाहें इन दिनों मीडिया जगत की सुर्खियां बटोर रहीं हैं. अब हाल में ही प्रभास के एक बयान ने इन खबरों को और तूल दे दिया है. दरअसल, 'आदिपुरुष' के भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फैंस ने प्रभास से पूछा कि वह शादी कब करेंगे? इसके जवाब में एक्टर ने सवालिया अंदाज में कहा- शादी?, फिर उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा कि शादी किसी दिन मैं तिरुपति में ही कर लूंगा. यह ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में ही रखा गया था.
बता दें कि प्रभास और कृति में से किसी ने भी डेटिंग की खबरों की पुष्टि नहीं की है. दोनों ने कभी भी डेटिंग की खबरों को लेकर कोई बात नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में आए दिन दोनों के रिलेशनशिप से जुड़े दावे किए जाते रहे हैं.
'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: ड्रग्स मामले में कॉमेडियन Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa को कोर्ट से मिली बड़ी राहत