एक्टर प्रभास (Prabhas) की शादी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन अब प्रभास ने शादी को लेकर एक दिलचस्प जवाब देकर लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है.
नंदामुरी बालाकृष्णा के टॉक शो 'अनस्टॉपेबल 2' पर बात करते हुए शो में होस्ट ने जब प्रभास से पूछा कि वह शादी कब करेंगे? तो एक्टर ने कहा- सलमान खान के बाद. इस बात को सुनकर वहीं बैठे लोग ठहाके लगाने लगे. एक्टर का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पूरी बात ये है कि नंदमुरी जब प्रभास से पूछते हैं, 'हाल ही में जब शारवानंद शो में आए तो मैंने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि वो आपके बाद शादी करेंगे. तो अब आपको मुझे बताना होगा कि आप कब शादी करेंगे?' नंदमुरी के इस सवाल पर प्रभास ने घुमा कर जवाब देते हुए कहा, 'अगर सर्वानंद ने कहा है कि वो मेरे बाद शादी करेंगे, तो मुझे कहना चाहिए कि मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा.' प्रभास का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद सबकी हंसी छूट जाती है.
इन दिनों प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भगवान श्री राम के किरदार में नजर आने वाले हैं. सीता का रोल कृति सेनन ने निभाया है. प्रभास और कृति के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, सनी सिंह भी फिल्म में नजर आएंगे. पिछले दिनों फिल्म का पहला ट्रेलर सामने आने के बाद इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.
ये भी देखें: Ratna Pathak Shah ने कहा- लोगों की थाली में खाना नहीं है, लेकिन किसी के कपड़ों पर गुस्सा करने का समय है