साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की ओर हिंट दिया कि वो राजामौली (S.S. Rajamouli) के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. यानि ‘बाहुबली 3’ भी लोगों को देखने को मिल सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद से मीडिया में काफी बज है.
ये भी देखें:'Tiger 3' की रिलीज डेट आई सामने, Salman Khan-Katrina Kaif का दमदार टीजर हुआ रिलीज
रिपोर्ट्स में ऐसी बातें निकलकर सामने आ रही हैं कि ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास और निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के तीसरे पार्ट पर इन दिनों काम चल रहा है. ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के पिछली दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया.
प्रभास अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ‘राधे श्याम’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.