साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) का नया पोस्टर दारी कर दिया है, जिसे देख फैंस फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म राइट्स के लिए एक बड़ा अमाउंस भी ऑफर किया जा चुका है.
पोस्टर में दो हाथों को मुट्ठी बांधे एक- दूसरे पर प्रहार करते देखा जा सकता है, जिसमें एक हाथ को पट्टी में लपेटा गया है तो वहीं दूसरे हाथ ने ढाल पहन रखी है. पोसेटर पर लिखा है, 'दुनिया अंतिम मुकाबले का इंतजार कर रही है. फिल्म की पहली झलक 20 जुलाई को यूएसए और भारत में 21 जुलाई को दिखाई जाएगी.'
'प्रोजेक्ट के' के निर्देशक नाग अश्विन ने भी एक अपडेट शेयर किया है, जिसे देख लग रहा है कि फिल्म के असली नाम की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'इस कवर में कागज की एक शीट है, जिस पर एक शब्द छपा है. लेकिन यह जो वजन रखता है...कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह पूरी दुनिया ही है. #projectk.'
'प्रोजेक्ट के' में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आने वाले हैं. बता दें कि फिल्म को 20 जुलाई को ऑफिसियली अमेरिका में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म का नाम और ट्रेलर भी वहीं लॉन्च किया जाएगा. 'प्रोजेक्ट के' सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में जगह बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
ये भी देखिए: Rohit Shetty ने Shah Rukh Khan की 'Jawan prevue' की जमकर तारीफ की, बोले- हर फ्रेम में ब्लॉकबस्टर लिखा है