साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर (Kriti Sanon) फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से पहले ही लागत का 85 प्रतिशत रिकवर कर लिया है. शानदार vfx वाली इस फिल्म को भारतीय सिनेमा जगत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. 500 करोड़ में बनी यह फिल्म अलग-अलग राइट्स बेचकर अब तक करीब 430 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के आदिपुरुष के थियेट्रिकल राइट्स बिक चुके हैं. मेकर्स ने 185 करोड़ रुपए में थियेट्रिकल राइट्स बेचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने सैटलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स भी बेच डाले हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं. इन सभी राइट्स से मेकर्स को 247 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. हालांकि अभी तक इसे लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आई है.
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान श्री राम के रोल में तो वहीं कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान भी लिड रोल में दिखाई देंगे. अब तक कई पोस्टर्स के साथ फिल्म के दो गानें 'जय श्री राम' और 'राम सिया राम' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी भगवान राम की महागाथा पर आधारित है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने कहा था Saroj Khan के साथ नहीं करेंगे कभी भी काम, ये थी वजह