साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का ऑफिसियल फेसबुक पेज गुरुवार देर रात हैक कर लिया गया, जिसकी जानकारी एक्टर ने एक बयान जारी कर दी है. हालांकि अब इस पेज को रिकवर कर लिया गया है. दरअसल, गुरुवार देर रात प्रभास के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दो वायरल वीडियो शेयर किए गए. इनका टाइटल 'अनलकी ह्यूमन' और 'बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड' था.
इसके कुछ ही घंटो बाद प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए इसे कन्फर्म किया और लिखा- 'सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज से छेड़छाड़ की गई है. टीम इसे सुलझा रही है.' बता दें कि किकवरी के बाद उन दोनों वीडियो भी हटा दिया गया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो प्रभास को आखिरी बार ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था. इसे रामायण का रूपांतरण कहा गया, लेकिन हिंदू पौराणिक महाकाव्य के गलत चित्रण के लिए इसकी भारी आलोचना हुई. फिल्म की संवादों और दृश्य प्रभावों के लिए काफी आलोचना की गई थी. आदिपुरुष की असफलता के साथ, प्रभास की झोली में अब तीन बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्में हैं. इनमें साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष शामिल हैं.
प्रभास अब एक और एक्शन फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें वो श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे. फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा एक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आएंगे. यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड Saba Azad संग अर्जेंटीना में मना रहे हैं छुट्टियां, तस्वीरें हुई वायरल