Prabhas' Salaar to release without delay amid box office clash with Dunki: एक्टर प्रभास की मचअवेटिड फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होगा. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और टिकट खिड़की पर इसका सामना शाहरुख खान की 'डंकी' से होगा. फिल्म का ट्रेलर नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा. इसका टीजर पहले ही सामने आ चुका है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर इसकी जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा - 'सालार: पार्ट 1 सीज़फ़ायर का ट्रेलर नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में रिलीज़ होगा. प्रशांत नील की डायरेक्शन में बनी, प्रभास स्टारर ये एक्शन फिल्म लोगों को काफी एक्साइटेड कर रही है. ये फिल्म तय रिलीज डेट, 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी.'
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि निर्माता 'सालार' की रिलीज डेट में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं
'सालार' का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
जबकि, 'डंकी' का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Ishqbaaaz' फेम एक्ट्रेस Shrenu Parikh अपने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से राचाएंगी शादी