Prabhas 'Salaar' to clash with Shah Rukh Khan 'Dunki': साल की मच अवेटिड फिल्मों में से एक प्रभास स्टारर 'सालार' की रिलीज डेट अपनी तय रिलीज डेट से आगे बढ़ा दी गई थी. अब कहा जा रहा है कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ये पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. अगर ऐसे होता है तो साला का फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) की फिल्म के साथ क्लैश होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इसी दिन शाहरुख खान की (Dunki) रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमे लिखा गया है, 'हां, ये सच है कि इस क्रिसमस पर शाहरुख वर्सेज़ प्रभास यानी 'डंकी' वर्सेज़ 'सालार' होगी. एग्ज़िबिटर्स को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि फिल्म सालार इसी क्रिसमस पर आएगी 22 दिसंबर 2023 को. इसे लेकर निर्माता HombaleFilms द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट शुक्रवार को किया जाएगा.'
बता दें कि ये दूसरी बार है जब होम्बले फिल्म्स शाहरुख के साथ टकरा रहा है. इससे पहले साल 2018 में क्रिसमस पर 'जीरो' वर्सेज 'केजीएफ'आई थी.' हालांकि इस क्लैश में देखा जाए तो प्रशांत नील की केजीएफ ने बाजी मारी थी.
सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. कहा जा रहा है कि प्रशांत नील फिल्म के कुछ हिस्सों से खुश नहीं हैं. इसलिए वो क्लाइमैक्स को रीशूट कर रहे हैं. VFX का भी काफी काम बाकी होने की बात कही गई.
वहीं, 'डंकी' एक सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र और भी कई कलाकार हैं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शाही शादी की कुछ झलकियां आईं सामने, देखिए इनसाइड वीडियो