एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना बर्थडे मना रहीं हैं. बर्थडे के इस खास मौके पर एक्टर प्रभास ( Prabhas) ने 'Project K' से दीपिका का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. प्रभास ने एक्ट्रेस को सुपर गॉर्जियस और टैलेंटेड बताया है.
फर्स्ट लुक शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा कि, 'सुपर गॉर्जियस और टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को शानदार जन्मदिन और सफलताओं से भरे साल के लिए शुभकामनाएं!' साथ ही हैशटैग 'Project K' लिखा.
वहीं पोस्टर शेयर किए जाने के बाद से यूजर्स 'Project K' में दीपिका के लुक की तुलना 'ड्यून' में एक्ट्रेस जेंडया के लुक से कर रहे हैं. जो साल 2021 में आई थी.
बता दें कि 'Project K' की घोषणा 2020 में की गई थी. दीपिका और प्रभास ने 2021 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. प्रोजेक्ट K को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जा रहा है. प्रभास और दीपिका के साथ इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने Deepika Padukone को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर किया 'Pathaan' का नया पोस्टर