बाहुबली स्टार प्रभास की आनेवाली फिल्म राधे श्याम का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 14 जनवरी 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना के बढ़तें प्रकोप के बीच ऐसा हो ना पाया.
अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. 11 मार्च 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रभास की राधे श्याम रिलीज होने वाली है. फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को खूब पसंद आया था.
ये भी देखें - Rakesh Bapat ने Shamita Shetty को यूं किया बर्थडे विश,कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें प्रभास की इस फिल्म को तमिल तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म को प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.