एक्टर प्रभास (Prabhas) नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) के शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 2' (Unstoppable With NBK 2) में नजर आए. शो के दौरान प्रभास से उनकी लव लाइफ और शादी को लेकर सवाल पूछे गए. एक्टर से बालकृष्ण ने कृति सेनन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि राम को सीता से प्यार क्यों हुआ?.
प्रभास ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, यह पुरानी खबर है मैडम ने तो क्लियर कर ही दिया था.' जिसके बाद बालकृष्ण ने कहा, 'क्या मैडम इतने प्यार से तो मैं अपनी पत्नी वासु को मैडम कहता हूं!...... आपकी मैडम कौन है? जिसके जवाब में प्रभास ने कहा, 'कृति सेनन'
ये भी देखें : KGF स्टार Yash ने Hardik Pandya, Prabhas और बेटे Yatharv संग दिया पोज, वायरल हुई तस्वीर
इसके बाद जब एक्टर से शादी के बारें में सवाल किया तो प्रभास ने कहा, 'एक दिन शादी के बंधन में बंधने का इरादा रखते हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि वो दिन कब आएगा. प्रभास ने आगे कहा, 'मुझे खुद भी नहीं पता की मैं कब शादी करूंगा लेकिन यह अभी तक मेरी किस्मत में नहीं लिखा है.'