इन दिनों साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) अपनी आने वाली फिल्म ‘सीता रामम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. बुधवार को इस फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas ) को मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित किया गया. इस प्री- रिलीज इवेंट में बाहुबली एक्टर ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए तो कहा ही. इसके साथ ही पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की भी तारीफ कर डाली.
एक्टर प्रभास ने कहा, हमारे पास रश्मिका है, जो मोस्ट वांटेड हीरोइन है. हमारे पास एक बड़ी स्टार कास्ट भी है. इस इंवेंट की तस्वीरें मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर डाल कर प्रभास के साथ-साथ पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. दुलकर सलमान ने भी प्रभास को धन्यवाद देते हुए डॉयरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के बारे में बात की.
डॉयरेक्टर हनु राघवपुडी की साउथ इंडियन फिल्म ‘सीता रामम’ एक लव स्टोरी पर आधारित है. इस फिल्म में एक्टर दुलकर सलमान एक आर्मी मैन का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को तमिल, तेलुगू, मलयालम समेत हिंदी में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Shahid Kapoor-Mira Rajput और Riteish Deshmukh-Genelia D'Souza ने किया साथ डिनर, वीडियो हुई वायरल