Prabhas reveals when he will start shooting for Salaar 2: प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीज़फ़ायर' की स्क्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो सालार के दूसरे पार्ट की शूटिंग कब शुरू कर रहे हैं.
प्रभास ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि 'सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम की कहानी पहले से ही तैयार है और हम जल्द ही फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि फिल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के सामने पेश किया जाए. मुझे पता है कि मेरे कई फैंस हैं जो इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. हम जल्द ही सालार पार्ट 2 के बारे में खुलासा करेंगे.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'अपने काम से दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का मनोरंजन करना मेरा लक्ष्य है. मैं जो भी फिल्में चुनता हूं उसके पीछे यही पहला विचार होता है. अगली फिल्म एक फ्यूचरस्टिक फिल्म होगी. सालार एक मास फिल्म है और अगला प्रोजेक्ट एक हॉरर फिल्म है.मैं अलग-अलग शैलियों का पता लगाना चाहता हूं ताकि दर्शकों का मनोरंजन हो सके, और मुझे उम्मीद है कि वे मेरी फ्यूचर में आने वाली फिल्मों को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने सालार को दिया है.'
'सालार पार्ट 1: सीजफायर' की तो इसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी थे. बात करें फिल्म की कमाई की तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिलहाल फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है.
ये भी देखें : 'Pushpa 2': 2024 में होगा Allu Arjun यानी पुष्पा का राज, मेकर्स ने इस खास दिन फिल्म रिलीज का किया एलान