Prabhu Deva Daughter : कोरियोग्राफर, एक्टर और प्रोड्यूसर प्रभु देवा एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने एक बेटी को जन्म दिया है. 50 साल की उम्र में प्रभू देवा चौथी बार पिता बने हैं.
हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रभू देवा ने इस खबर को शेयर करते हुए खुशी जताई और कहा कि 'हां, यह सच है. मैं इस उम्र में एक बार फिर पिता बन गया हूं. मैं बहुत-बहुत खुश हूं और कंप्लीट महसूस कर रहा हूं.
प्रभु पहले से ही तीन बेटों के पिता थे. अब उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है और अपनी बेटी के जन्म से कोरियोग्राफर बहुत ही खुश हैं.
बेटी के जन्म पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रभु ने कहा, 'मैंने पहले से ही अपने काम को कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत सारा काम कर रहा था, दौड़ रहा था. अब मैंने बहुत कर लिया। मैं अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता हूं.'
ये भी देखें : The Trial Trailer: प्यार कानून और धोखा, जबरदस्त ट्रेलर में दिखी Kajol की दमदार एक्टिंग