एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ अपनी सगाई की अनाउसमेंट की है. रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर प्राजक्ता और वृषांक ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस सगाई की अंगूठी पहने नजर आ रही हैं.
प्राजक्ता ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अब वो मेरा एक्स बॉयफ्रेंड है.' इस पोस्ट के बाद इस कपल को सुनील शेट्टी, वरुण धवन और भूमि पेंडेण्कर समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी. प्राजक्ता और वृषांक कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग-अलग ट्रिप पर एन्जॉय करते देखा गया है. फिलहाल प्राजक्ता और वृषांक अमेरिका में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वृषांक वकील है. प्राजक्ता को हाल ही में अनु मेनन की नियत में देखा गया था. इसमें विद्या बालन, राम कपूर नजर आए थे. जहां प्राजक्ता एक एक्ट्रेस हैं. वहीं उन्हें भारत में चलाने वाली 6 महिलाओं के बेस्ट यूट्यूबर के रूप में जाना जाता है.
प्राजक्ता मोस्टली सेन के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. प्राजक्ता अपनी अपकमिंग रोमांटिक नावेल 'टू गुड टू बी ट्रू' के साथ एक राइटर के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह किताब 2024 में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखें : कोरियोग्राफर Saroj Khan की बायोपिक पर चल रहा है काम, Madhuri Dixit के नाम पर चल रहा है विचार