बेंगलुरु में साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) की अपकमिंग फिल्म 'चिट्टा' (Chithha) के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. जिसको गुस्साई पार्टी, कर्नाटक रक्षण विदिके स्वाभिमानी सेना ने बाधित कर दिया. इस कुछ घंटों बाद एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सिद्धार्थ से मांफी मांगी.
दरअसल तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते गुरुवार को आयोजित बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दी थी. इसके तुरंत बाद अभिनेता हाथ जोड़कर कार्यक्रम स्थल से चले गए थे.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई एक पोस्ट में, प्रकाश राज ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कलाकारों को परेशान करने के बजाय निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास अपनी शिकायतें रखनी चाहिए।
उस पल की एक क्लिप शेयर करते हुए प्रकाश राज ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'इस दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर सवाल उठाने के बजाय.. उन बेकार सांसदों पर सवाल उठाने के बजाय जो केंद्र पर दबाव नहीं डाल रहे हैं.. आम आदमी और कलाकारों को इस तरह परेशान करना स्वीकार नहीं किया जा सकता.. एक कन्नड के रूप में.. कन्नड लोगों की ओर से क्षमा करें सिद्धार्थ.'
ये भी देखें: Vishal Bhardwaj की 'Khufiya' में अपने कैमियो से Shah Rukh Khan मचाएंगे तहलका, फिल्ममेकर ने किया कन्फर्म