एक्टर और पॉलिटिशियन प्रकाश राज (Prakash Raj) ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद इसरो का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.
एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ये भारत और मानव जाति के लिए गर्व का क्षण है और इसे संभव बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. यह हमें हमारे ब्रह्मांड के रहस्य का पता लगाने और जश्न मनाने के लिए मार्गदर्शन कर सकता है.'
आपको बता दें कि हाल में ही इस अभियान को लेकर एक्टर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक लुंगी और बनियान पहने हुए व्यक्ति को चाय डालते हुए दिखाया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'चायवाला' कटाक्ष माना गया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'चंद्रमा से आ रही पहली तस्वीर.'
विवाद बढ़ने के बाद प्रकाश ने ट्विटर पर एक बार फिर अपने ही पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए सफाई दी और कहा कि, 'हेटर्स को सिर्फ हेट दिखता है, लेकिन वह तो आर्मस्ट्रॉन्ग के जमाने वाले जोक के बारे में बात कर रहे थे. जहां केरल चायवाला को सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप जोक को जोक की तरह नहीं ले सकते तो चुटकुला भी आप पर ही है. प्लीज थोड़ा ग्रो कीजिए.'
बाद में चंद्रयान -3 मिशन पर उनके ट्वीट के लिए एक्टर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई. कर्नाटक के बागलकोट जिले में हिंदू संगठनों के नेताओं ने उनके खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी देखिए: Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन ने शुरु की 'Do Patti' की शूटिंग, इस बार है उन पर दो जिम्मेदारियां