'यारियां' (Yariyaan) एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (rakul Preet Singh) ने एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) से 21 फरवरी को गोवा में शादी कर ली है. अब रकुल ने हाल ही में अयोध्या से मिले प्रसाद की फोटो शेयर की है.
रकुल ने लिखा, 'हमारी शादी के बाद अयोध्या से प्रसाद पाकर बहुत ज्यादा धन्य हूं! वास्तव में एक साथ हमारे सफर की दिव्य शुरुआत'
हाल ही में कपल ने गोवा में धूमधाम से शादी की थी, जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. रकुल ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें कपल काफी खुश और खूबसूरत लग रहा था.
रकुल ने संगीत सेरेमनी की फोटो भी शेयर की थी, जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था. रकुल ने शादी में फ्लोरल पैटर्न के साथ हल्का गुलाबी बेस वाला लंहगा पहना था, जोकि उनपर काफी जंच रहा था.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने WWE सुपरस्टार John Cena के गाना गाने वाले वीडियो पर दिया मजेदार रिएक्शन, की ये डिमांड