Prateik Babbar Pays A Tribute To Late Mom Smita Patil: राज बब्बर (Raj Babbar) और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है. उनका नया नाम उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि है. एक्टर को अब 'प्रतीक पाटिल बब्बर' के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नाम भी बदल लिया है.
एक्टर ने एक बयान में कहा, मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार, मेरे दिवंगत नाना-नानी और मेरी दिवंगत मां के आशीर्वाद से, मैंने अपने मध्य नाम के रूप में अपनी मां का सरनेम जोड़ने का फैसला किया है, जो मेरा नया स्क्रीन नाम भी होगा, प्रतीक पाटिल बब्बर.'
प्रतीक ने बताया कि उनका नाम में बदलाव करना भावुक और थोड़ा अंधविश्वासी है. उन्होंने कहा कि, 'जब किसी फिल्म के क्रेडिट या अन्य जगहों पर मेरा नाम नजर आए तो मैं चाहता हूं कि मेरा नाम मेरे साथ-साथ मेरी मां की असाधारण और शानदार विरासत की भी याद दिलाए. इसके साथ मेरी मां स्मिता पाटिल की काबिलियत भी याद की जाए.'
इससे पहले प्रतीक अपने सीने पर मां के नाम का टैटू भी बनवा चुके हैं. बता दें कि प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद स्मिता की तबीयत बिगड़ गई थी और 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
ये भी देखें : Kareena Kapoor: 'ओमकारा'-'चमेली' में प्रदर्शन को कम आंका गया, 'जब वी मेट' की तुलना 'घर की खिचड़ी' से की