पॉपुलर शो महाभारत (Mahabharat) में भीम (Bheem) का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई. प्रवीण ने दिल्ली में अपने घर पर 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
महाभारत के अलावा वो अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह और धर्मेंद्र की फिल्म लोहा में भी नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म आज का अर्जुन(Aaj Ka Arjun), अजूबा (Ajooba)और घायल (Ghayal) जैसी फिल्मों में काम किया.
प्रवीण पहले एथलीट रह चुके हैं. वो 4 बार एशियन गेम्स मेडलिस्ट रह चुके हैं. उन्हें 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. वह भारत को 2 बार ओलम्पिक गेम्स में भी रिप्रजेंट कर चुके हैं. उन्हें अपने शानदार खेल के लिए अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) से भी नवाजा गया है.
ये भी देखें :Salman Khan की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali को लेकर आई ये खबर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
प्रवीण ने साल 2013 में पॉलिटिक्स में भी अपना करियर शुरू किया और वह आम आदमी पार्टी की तरफ से वजीरपुर के लिए लड़े थे, लेकिन यहां उन्हें हार मिली. हार के बाद प्रवीण, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.