फॉक्स स्टार स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और बूटरूम स्पोर्ट्स की ओर से बनाई गई बायोपिक 'कौन प्रवीण तांबे' 1 अप्रैल, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें खुद क्रिकेटर प्रवीण तांबे अपने संघर्ष की कहानी बयां कर रहे हैं. प्रवीण कहते हैं जब उन्हें ये पता चला कि उनकी बायोपिक बन रही है तो उन्हें रोना आ गया.
ये भी देखें:RRR की टीम प्रमोशन के आखिरी दिन पहुंची वाराणसी, सुपरस्टार्स को देखने के लिए उमड़ी भीड़
वो कहते हैं कि उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. उनकी लाइफ में कई ट्विस्ट हैं. प्रोमो के आखिर में प्रवीण तांबे कहते हैं कि 'मैं प्रवीण तांबे नाम शायद सुना होगा, अब स्टोरी भी देख लो मजा आएगा...'
प्रवीण विजय तांबे ने 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. फिल्म में क्रिकेटर के जीवन और खेल के प्रति उनके जुनून के बारे में एक अनोखी झलक पर्दे पर दिखाई देगी.