बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) 26 सितम्बर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने शनिवार को एक बड़ी प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी. जहां सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान ((Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कई बॉलीवुड के सितारे नजर आए.
सलमान खान जहां चंकी के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. वहीं, आर्यन खान उनकी बेटी अनन्या पांडे के अच्छे दोस्त हैं. चंकी पांडे ने अनिल कपूर के साथ पोज दिए. वहीं पार्टी में आए जैकी श्रॉफ अपनी अनोखी गाड़ी के साथ काफी जच रहे थे. करण जौहर, संजय कपूर, सोनाली बेंद्रे, नव्या नवेली नंदा से लेकर यश बिड़ला तक नजर आए.
बता दें कि चंकी का जन्म 1962 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल प्ले किए।.फिलहाल चंकी बॉलीवुड के साथ साउथ और अन्य भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव है. उनकी बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं.