एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) 9 मई को अपना जन्मदिन सिलेब्रेट करने वाले है. अपने खास दिन से पहले, एक्टर ने हैदराबाद में अपने फैंस के साथ जन्मदिन मनाया. उन्होंने मॉल में आयोजित एक इवेंट में आइसक्रीम बनाई और फैंस को सर्व की. उन्होंने फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराई. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे है.
2018 में उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में जगह बनाई है. देवरकोंडा ने 2011 में नुव्विला के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने महानती (2018), गीता गोविंदम (2018), और टैक्सीवाला (2018) में एक्टिंग करके और सफलता पाई. विजय ने अपना खुद का फैशन ब्रांड राउडी वियर डिजाइन किया , जिसका प्रीमियर 2020 में Myntra पर हुआ था.
विजय जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म 'कुशी' में नजर आयेंगे. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी एक मुख्य किरदार निभाएंगी. उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का फिल्म से संबंधित कुछ रिलीज़ हो सकता है. जयराम, सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या भी फिल्म में काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Spider-Man: Across the Spider-Verse' में 'पवित्र प्रभाकर' को आवाज देगा यह क्रिकेटर, जानिए पूरी खबर