होली के दिन पूरे देश में सितारों पर रंगों का खुमार चढ़ा रहा, वहीं जो सेलेब्स विदेश में हैं उन्होंने भी इस त्योहार को मनाने में कमी नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और उनके अमेरिकी पॉप-स्टार पति निक जोनस (Nick Jonas) ने लॉस एंजेलिस में प्रीति जिंटा (Preity Zinta), उनके पति जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) और दोस्तों के साथ होली मनाई.
प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सभी को होली की शुभकामनाएं. आज का दिन कितना मजेदार रहा. इतना शानदार मेजबान होने के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का धन्यवाद. आप लोगों के साथ होली मनाना बहुत अच्छा लगा. भगवान का शुक्र है कि बारिश नहीं हो रही थी और सूरज निकल चुका था. नाचने और स्वादिष्ट खाने के बाद आज रात मैं एक बच्चे की तरह सो रही हूं.
प्रियंका ने भी निक जोनस के साथ फोटो शेयर करते हुए होली की शुभकामनाएं दी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2018 में राजस्थान में शादी की थी. दोनों ने पिछले साल जनवरी में एक सरोगेट के माध्यम से अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया. वहीं प्रीति ने सात साल पहले जीन गुडएनफ के साथ शादी की थी.
ये भी देखें: Satish Kaushik, Anupam Kher और Anil Kapoor थे बेस्टफ्रेंड्स, एक्टर्स की तिगड़ी थी मशहूर