Preity Zinta hopes for a Sangarsh sequel: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिल्म 'लाहौर, 1947' के साथ बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'संघर्ष' को लेकर कहा था कि वो अगल मौका मिला तो वो इसका सीक्वल बनाना चाहती हैं. अब फिल्म की निर्देश तनुजा चंद्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
तनुजा ने साफ कहा कि जल्द ही 'संघर्ष' का सीक्वल बनाने की योजना नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में इसकी कोई संभावना हुई तो इस पार काम करना दिलचस्प होगा.
तनुजा ने आगे कहा कि, 'मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म इतने सालों के बाद भी इतनी अच्छी तरह से याद की जाती है, रीत ओबेरॉय को फिर से पुराने अवतार में देखना अद्भुत होगा, वह अभी भी उतनी ही साहसी और शांत हैं जितनी वह हमेशा थीं'
दरअसल, सोमवार को प्रीति ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस दौरान एक फैन ने पूछा कि वो अपनी कौन सी फिल्म का पार्ट 2 बनाना चाहती हैं. इस पर प्रीति ने जवाब दिया- निश्चित तौर पर 'संघर्ष'और किसी के बारे में फिलहाल नहीं सोच सकती.
इस दौरान शूटिंग के दिनों को याद करते हुए प्रीति ने बताया था कि 'मेरा पैर टूटा. दांत टूटा और मेरा होंठ कट गया था. यह मेरे लिए मुश्किलों भरा शूट रहा था और बार-बार अस्पताल जाने से मैं काफी डर गई थी. आशुतोष निश्चित रूप से फिल्म में जबरदस्त रहे.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर, 1947' में नजर आने वाली हैं. प्रीति ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है.
'संघर्ष' फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया था. इसकी कहानी 1991 में आई साइलेंस ऑफ द लैम्ब फिल्म से प्रेरित बताई गई थी. फिल्म में अक्षय ने प्रोफेसर अमन वर्मा का किरदार निभाया था, जो खतरनाक अपराधियों की मानसिकता समझता है और जेल में बंद है. प्रीति सीबीआई ऑफिसर के रोल में थीं.
ये भी देखें : Shekhar Suman Joins BJP: अभिनेता से नेता बने शेखर सुमन, BJP में हुए शामिल