बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जिन्होंने 17 साल बाद 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार केमबैक किया. उन्होंने अपने सेकंड लुक से भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहीं. कान्स के कार्पेट से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में प्रीति जिंटा सीमा गुजराल की डिज़ाइनर पिंक सिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं.
रेड कार्पेट पर ब्रूट से बात करते हुए प्रीति ने कहा, 'मैं लंबे समय के बाद आ रही हूं, मैं यहां आकर खुश हूं.' वहीं प्रीति कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपने पहले लुक की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस वाइट शिमरी गाउन में दिखाई दे रही हैं. प्रीति जिंटा लंबे समय से सहयोगी रहे संतोष सिवन को सिनेमैटोग्राफी सम्मान में पियरे एंजनीक्स एक्सेललेंस से सम्मानित करेंगी.
प्रीति मणिरत्नम की निर्देशित प्रीति की पहली फिल्म 'दिल से' के सिनेमैटोग्राफर थे, जिसमें उनके सुपरस्टार को-एक्टर शाहरुख खान थे. प्रीति को आखिरी बार साल 2018 में आई सनी देओल के साथ 'भैया जी सुपरस्टार' में देखा गया था. हालांकि जल्द प्रीति राजकुमार संतोषी की निर्देशित फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ नजर आ आएंगी.
ये भी देखें : स्टैंडअप कॉमेडियन विनर Munawar Faruqui फिर हुए अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर