बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे अपने हसबैंड जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ मस्ती करती नजर आई. ये फोटोज वेस्ट इंडीज में छुट्टियां मनाते हुए ली गई हैं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आए.
शेयर की गई पहली फोटो में एक्ट्रेस नाव में बैठी है और प्यारी-सी मुस्कान दे रही है, जो फोटो को खूबसूरत बना रही है. अगली फोटो में प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ नाव का लुफ्त लेते नजर आए.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अगली फोटो में प्रीति सेल्फी लेती नजर आई. जिसमें उनके खूबसूरत डिम्पल भी साफ झलक रहे हैं, जो फोटो में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं आखिरी फोटो में प्रीति और जीन की सेल्फी फोटो भी नजर आई. ये सेल्फी जीन ने कैमरे से ली.
हाल ही में प्रीति और जीन कैरेबियन लीग के लिए सेंट किट्स गए थे. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'कैरिबियन प्रीमियर लीग के लिए सेंट किट्स में आने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
प्रीति ने फरवरी 2016 में लॉस एंजिल्स में जीन के साथ शादी की थी. नवंबर 2021 में, वह और जीन सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों, जय और जिया के माता-पिता बनें.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2018 में 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था. फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े अहम रोल में थे.
ये भी देखें: 'Brahmastra' को लेकर उज्जैन में हुआ विरोध, नहीं कर पाए Ranbir-Alia मंदिर के दर्शन