बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों अपने जुड़वा बच्चों की देखभाल के साथ ही ऑर्गेनिक खेती भी कर रही हैं. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर किचन गार्डन की झलक दिखाते हुए अपने घर पर मौजूद संतरे के पेड़ को दिखाया. प्रीति ने बताया ये कितने हेल्दी और बेनिफिशियल है.
ये भी देखें:Poonam Pandey को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत, Raj Kundra केस में खटखटाया था अदालत का दरवाजा
इस वीडियो को शेयर कर प्रीति ने लिखा- 'कोविड-19 से बचने के लिए हमने खुद का बायो बबल बनाया है, जिसमें अपने नवजात बच्चों की देखभाल के साथ यह चीज मुझे बिजी रखती है. इतने लंबे समय तक घर के अंदर रहना कठिन है. बच्चों के अलावा जो चीज मुझे अच्छी लगती है वो है मेरे प्यारे पौधे, फल सब्जी के पेड़. ये संतरे के पेड़ 2 साल पुराने हैं और ये सबसे मीठे संतरे हैं. आप भी एक पौधा लगाएं' प्रीति ने कहा कि 'नागपुर के संतरे के बाद यह संतरे मेरे पसंदीदा है. जीवन में सरल चीजों की सराहना करने और धरती मां के साथ एक जैविक संबंध खोजने के लिए ये जरूरी है.'