दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 86 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि, उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दे दिया है और दोनों धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. उम्मीद है कि उन्हें एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
बता दें इससे पहले मनोरंजन जगत के कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. प्रोडूसर एकता कपूर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. वही एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया को भी COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी देखें - Ranbir kapoor और Alia Bhatt न्यू ईयर मना कर लौटे, वायरल हुई वेकेशन की तस्वीर
बता दें कि दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों मुख्य खलनायक और चरित्र किरदार निभा चुके हैं, जिसमें बॉबी, दो रास्ते, कटी पतंग जैसी फिल्में शामिल हैं.