एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज का बेसब्री से तैयार हैं. फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के साथ पांचवीं बार फिर से जुड़ने की संभावना है. उनका अगला प्रोजेक्ट फैमिली फिल्म है, जिसका टाइटल है 'प्रेम की शादी'.
एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, 'सूरज बड़जात्या कुछ महीनों में प्रेम की शादी की लीड एक्ट्रेस और प्रमुख कलाकारों की टुकड़ी को लॉक करने की प्रक्रिया में लग जाएंगे. जबकि उनकी फिल्मों में हमेशा रोमांटिक ट्रैक होते हैं जो शादी तक ले जाते हैं, इस बार, पूरा संघर्ष मजबूत पारिवारिक तत्वों वाले एक विवाहित जोड़े के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है.'
सूत्र ने कहा कि 'प्रेम की शादी' दुनिया भर में 2024 की दीवाली पर रिलीज करने की तैयारी में है और जल्द ही कास्टिंग स्टेज में आगे बढ़ेगी.
इससे पहले अपनी फिल्म 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर सूरज बड़जात्या ने इशारा किया था कि 'प्रेम लौटेगा' और 'इस बार वह शादी भी करेगा'.
ये भी देखें: Swara Bhasker ने शेयर की हल्दी और मेहंदी की रस्मों झलक, Fahad Ahmad ने लिखवाया दुल्हनियां का नाम