तलाक के विवाद के बीच, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक्टर पर हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह (Sapna Robin Masih) ने आरोप लगाया था कि उन्हें बिना किसी मदद के दुबई में अकेला छोड़ दिया गया था. अब एक्टर की पत्नी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी (Rizwan Siddiquee) ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टीम के सदस्यों ने सपना को भारत वापस लाने की व्यवस्था की है. कथित तौर पर दुबई में अभिनेता के नाबालिग बच्चों की देखभाल के लिए सपना को नवंबर 2022 में काम पर रखा गया था.
वकील ने ये भी कहा कि हालांकि, उसे अभी केवल एक महीने की सैलरी दी गई है. बता दें कि वकील ने बीते दिन ट्वीट के जरिए देश के अधिकारियों से सपना को बचाने का आग्रह किया था. वहीं सपना का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सपना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बकाया सैलरी देने और भारत लौटने की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया था.
बीते दिन वकील ने सपना की 'गलत' हायरिंग की भी बात कहीं और दावा किया कि वीजा की फीस के बहाने उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. आगे कहा कि सरकारी रिकॉर्ड पर एक अज्ञात कंपनी के लिए हाउस हेल्प सपना को 'सेल्स मैनेजर' के रूप में नियुक्त किया गया था. जबकि असल में वह सिद्दीकी के बच्चों की देखभाल कर रही थीं. वीडियो में, सपना ने दावा किया कि उसे उसके मालिक ने बिना भोजन या बिना पैसों की मदद के पूरी तरह से छोड़ दिया था.
ये भी देखें: Akshay Kumar के फैन का वीडियो हो रहा वायरल, मिलने के लिए तोड़ दी बैरिकेडिंग