डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को अपने परिवार के साथ अक्सर समय बिताते हुए देखा जाता है. अब हाल ही में प्रीति ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ बीच पर मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की है. जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और जिया जिंटा इनफ (Gia Zinta Goodenough) रेत पर खेलते दिखाई दिए.
प्रीति ने 2016 में अपने से 10 साल छोटे बिजनेसमैन जीन गुडइनफ (Gene Goodenough ) से शादी की थी. जिसके 5 साल बाद प्रीति ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया. प्रीति अपने पति के साथ कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में रह रही है, जहां से बच्चों के साथ की ये तस्वीर शेयर की है.
बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 1998 में डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'दिल चाहता है', 'कल हो न हो', 'कोई मिल गया' और 'वीर-जारा' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी क्यूट स्माइल और दमदार अभिनय का जादू चला चुकी हैं.
प्रीति जिंटा को 2018 में भी एक्शन-कॉमिडी जॉनर की फिल्म 'भैयाजी-सुपरहिट' में देखा गया था. हालांकि इसके बाद से वह पर्दे से दूर बनी हुई हैं.
ये भी देखें: Aishwarya Rai Bachchan बेटी Aaradhya संग पेरिस फैशन वीक के लिए निकलीं, बेटी का हाथ पकड़े दिखीं एक्ट्रेस