एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के 2016 में पति संग अमेरिका जाने के बाद फैंस बॉलीवुड फिल्मों एक्ट्रेस को मिस कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में प्रीति जिंटा, सनी देओल के साथ नजर आएंगी.
अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग सेट से प्रीति ने राजकुमार संतोषी के साथ पहली फोटो शेयर की है. इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
साल 2016 में प्रीति जिंटा लॉस एंजिल्स चली गईं. अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद वो विदेश शिफ्ट हो गई थीं. फिर 2021 में सरोगेसी की मदद से दोनों एक बेटे और एक बेटी के पैरेंट्स बने.
1998 में 'दिल से...' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली प्रीति, शादीशुदा जिंदगी में इतना बिजी हो गईं कि फिल्मी पर्दे से दूर हो गईं.लेकिन अब उनके फैंस के लिए गुडन्यूज है.
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म Lahore 1947 में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल भी होंगे. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल हवेली में हो रही है.
प्रीति IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं. इसलिए वो अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भी आती हैं. 'संघर्ष', 'दिल्लगी', 'क्या कहना', 'दिल चाहता है', 'वीर जारा' समेत कई बेहतरीन फिल्में प्रीति के नाम है. बतौर लीड एक्ट्रेस आखिरी बार उन्हें साल 2007 में 'झूम बराबर झूम' में देखा गया था. फिर 'ओम शांति ओम' , 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' मसेत कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी.
ये भी देखें: Ranveer Singh के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, एक यूजर के खिलाफ की FIR