'बिग बॉस 9' फेम कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इसकी घोषणा कर उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. प्रिंस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बेहद खास अंदाज अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही इंडस्ट्री समेत फैंस की ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही है. मंगलवार यानी 25 जून को कपल ने ये खबर देकर फैंस को गिफ्ट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने
कपल ने एक बड़ी कार और एक छोटी कार की तस्वीर शेयर कर खास अंदाज में इसका अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'सब लोग को हेलो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी फिलिंग्स को कैसे एक्सप्रेस करूं. हम बहुत खुश भी हैं और साथ में नर्वस भी हैं और भगवान का थैंक्सफुल भी हैं. पेरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेड भी है. क्योंकि प्रिविका बेबी आने वाला है बहुत जल्द. अब सब उसके लिए हो जाएगा बेबी.'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आओगी. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा. क्योंकि हमारे लाइफ का जो सेंटर होने वाला या वाले है वो आने वाला है. तो मैंने इतना कुछ जिसके लिए किया है, इतने मेहनत किए है कि जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए. भगवान का शुकराना, जिसने हर खुशी दी है हमें.'
कपल ने भगवान को थैंक्स करते हुए लिखा- 'मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार देने के लिए धन्यवाद. अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे पेरेंट्स दुबारा जीएंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता जब दादा दादी नाना नानी इसको बड़ा करेंगे, जैसे उन्होंने हमें किया. बेबी तुम उसे अंग्रेजी सीखाना मैं उससे पंजाबी और हिंदी'.
बता दें कि प्रिंस-युविका पहली बार बिग बॉस 9 में मिले थे. दोनों को शो में एक साथ काफी पंसद किया गया. इसके साथ ये जोड़ी मुहब्बत में पड़ गई और शो में उनकी लव स्टोरी परवान चढ़ी. उन्होंने बिना देरी किए साल 2018 में सगाई की और फिर उसी साल शादी भी कर ली. कपल आज इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और दिलकश कपल के तौर पर जाने जाते हैं. उनके इस जोड़ी को फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के लोग भी पसंद करते हैं.
ये भी देखिए: Shabana Azmi और SS Rajamouli समेत इन भारतीयों को मिला ऑस्कर अकादमी ज्वॉइन करने का आमंत्रण, देखिए लिस्ट