Prithviraj Sukumaran Birthday: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार' (Salaar)का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में जहां लीड एक्टर प्रभास नजर आएंगे, तो निगेटिव रोल में शानदार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) विलेन के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में पृथ्वीराज, वर्धराज मन्नार (Vardharaja Mannaar) की भूमिका में दिखेंगे. अब मेकर्स ने वर्धराज का पोस्टर खास तौर पर शेयर किया.
दरअसल, एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन 16 अक्टूबर को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर, 'सलार' के मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म से एक्टर का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया है.
प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने 16 अक्टूबर को पोस्टर शेयर करते हुए मेगास्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उनके फैंस ने भी पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री खासकर मलयालम और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं. वह एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं.
एक्टर ने 21 साल के फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इस दौरान एक्टर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार औऱ एक साउथ का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुके हैं.
ये भी देखें: RiAliTY Teaser: Richa और Ali Fazal ने शादी के एक साल बाद शेयर किया वीडियो, दिखाई अनदेखे पलों की झलक