अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'हरि हर' (Hari Har) है. गाने के बारे में अक्षय ने कहा- "मेरे मानना है कि 'हरि हर' गाना फिल्म की जान है और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की दिलेरी को सलाम करता है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि को बेरहम आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी से बचाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया.
उन्होंने कहा- 'हरि हर' भारत के पराक्रमी राजा के संकल्प से भरा हुआ गीत है, इसलिए मैं गीत के साथ गहराई से जुड़ता हूं. यह सम्राट पृथ्वीराज के जीवन के सार को छूता है.
'हरि हर' के सिंगर आदर्श शिंदे (Adarsh Shinde) हैं, गीत के बोल वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने लिखे हैं. फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय (Shankar-Ehsaan-Loy) ने दिया है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) द्वारा निर्देशित, 'पृथ्वीराज' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं, जबकि मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी डेब्यू करेंगी. फिल्म तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल और तेलुगु) में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट 3 जून है.
ये भी देखें: 'Laal Singh Chaddha' का दूसरा गाना 'मैं की करां' हुआ रिलीज़, सोनू निगम ने दी है आवाज