Prithviraj Sukumaran: एक्टर पृथ्वीराज कुमारन की फिल्म 'द गोट लाइफ' (The Goat Life) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. अब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मार्च को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 65.85 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इसी के साथ पृथ्वीराज की ये फिल्म दुनियाभर में मलयालम भाषा की सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहनलाल स्टारर फिल्म 'लूसिफर' का नाम था. खास बात बता दें कि 'लूसिफर' पृथ्वीराज की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी.
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज 72 घंटे तक भूखे भी रहे. इस बात का खुलासा खुद NDTV पर एक्टर ने किया था क्योंकि फिल्म में उनका किरदार ही कुछ ऐसा था, जो कई दिनों तक बिना खाने के रहता है. एक्टर ने बताया कि ऐसा उन्होंने दो बार किया था.
बता दें कि फिल्म की कहानी केरल के रहने वाले एक ऐसा मजदूर की है जो नौकरी की तलाक में मिडिल ईस्ट पहुंचता है और वहां बंधुआ मजदूर बनकर रह जाता है.
ये भी देखें: 'English Vinglish' के लिए पहली पसंद थीं एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan, यूं हुई Sridevi की एंट्री