एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पिछले साल ही अपनी बेटी मालती का स्वागत किया था. हाल में ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में मदरहुड पर बात की और बताया कि मालती के आने के बाद वो किन चुनौतियों का सामना कर रही हैं.
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने कहा कि मदरहुड के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. मां बनने के बाद वो पहले के मुकाबले काफी 'नाजुक' या कमजोर हो गईं. उन्होंने कहा कि कई नई मांओं की तरह उनके मन में भी कई शंकाएं हैं. मुझे नहीं पता कि मदरहुड ने मेरे आत्मसम्मान या आत्मविश्वास पर असर डाला है या नहीं, लेकिन इसका प्रभाव पड़ा है.'
प्रियंका ने आगे कहा कि, 'इसने मुझे और ज्यादा सावधान कर दिया है. मुझे लगता है कि मुझे खुद को याद दिलाना होगा कि मैं बेहद कॉन्फिडेंट हूं और मैं यह कर सकती हूं. चीजें उन्हें उनके माता-पिता ने सिखाईं, ठीक वही वह अपनी बेटी मालती को भी सिखाने की कोशिश कर रही हैं.'
आपको बता दें कि 2018 में शादी के बंधन में बंधने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने कुछ समय के लिए सिंगर निक जोनास को डेट किया था. कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे, मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया और जनवरी 2022 में इस खबर की घोषणा की. मालती मैरी का जन्म समय से पहले हुआ था और वह एनआईसीयू में रहीं.
दोनों ने शुरू में एक इवेंट में मालती के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति तक अपने बच्चे का चेहरा छुपाया. इस साल की शुरुआत में, प्रियंका और निक मालती के साथ भारत में थे, जो प्रियंका की मातृभूमि की पहली यात्रा थी. प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Aamir Khan मुंबई से चेन्नई हो रहे हैं शिफ्ट? मां Zeenat Hussain की बिगड़ती सेहत का रखेंगे ख्याल