बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है. हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बच्चे होना उनके फ्यूचर प्लान का बड़ा हिस्सा है लेकिन अभी उन्हें कोई जल्दी नहीं है. भगवान की कृपा से ऐसा होगा जब होना होगा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बिजी होने के बावजूद 2022 अपने घर से दूर नहीं बिताना चाहेंगी. इस चीजों को देखते हुए वो अपने लाइफ में बैलेस बनाने की कोशिश कर रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो खुद के बच्चे होने के बाद वर्क फ्रंट पर कम काम करेंगी. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. ये आगे देखा जाएगा.
प्रियंका ने बताया कि उनकी मां मधु चोपड़ा को उनकी किसी से शादी करने की कोई उम्मीद नहीं थीं. लेकिन अब वो काफी खुश है.
बता दें कुछ समय पहले प्रियंका को जोनस फैमिली को रोस्ट करते हुए कहा था कि वो और निक बेबी प्लान कर रहे हैं. एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स के शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ में अपने बच्चे को लेकर बात करते नजर आई थीं.
ये भी देखें - Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी के बाद पहली लोहड़ी, प्यार में डूबें दिखें कपल
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जी ले जरा में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं.