बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में रह कर भी त्योहारों को धूमधाम से मनाती हैं. इस करवा चौथ पर भी एक्ट्रेस ने फैंस के साथ करवा चौथ स्पेशल एक फोटो शेयर की है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हुई एक फोटो में अपने हाथ में एक हार्ट के साथ एन जे लिखा है. वहीं दूसरे हाथ में चांद को देखकर निक को देखने के लिए छन्नी भी लिए नजर आ रही है. प्रियंका ने करवा चौथ का व्रत पूरे विधि-विधान से रखा है, जोकि तस्वीर में दिखाई दे रहा है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू रिति-रिवाज से शादी रचाई थी. प्रियंका चोपड़ा और निक की एक बेटी भी हैं. सोशल मीडिया पर बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ भी प्रियंका अपनी तमाम फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब शो 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी. इसके अलावा सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' में भी नजर आएंगी, जिसका टाइटल पहले 'टेक्स्ट फॉर यू' था. इसके अलावा प्रियंका, फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ अभिनय करने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी देखें: Anil Kapoor की पत्नी सुनीता ने रखी करवा चौथ की पूजा, शिल्पा शेट्टी और रवीना समेत कई हस्तियों ने की शिरकत